आज इस ब्लॉग में हम ‘कॉल फॉरवर्ड एक ही मोबाइल में कैसे करें ‘ के बारे में हम बात करेंगे | एक नंबर से दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड  करना लगभग सभी को पता होगा, क्या होगा अगर दोनों नंबर एक ही मोबाइल में हो, तो आइए जानते हैं कॉल फॉरवर्ड कैसे किया जाता है।

     दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास एक मोबाइल में दो सिम कार्ड होते है ,जिसमें से एक पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल करते है और दूसरा सिर्फ काम के लिए |अगर आप चाहे तो पहला सिम कार्ड पर आने वाले सभी कॉल को फॉरवर्ड कर के दूसरे सिम पर कॉल ट्रांसफर कर सकते है | ऐसा करके आप कॉल फॉरवर्ड एक ही मोबाइल में कर सकते है |   

ये खाद्य पदार्थ जो अनाज और फल दोनों है 

कॉल फॉरवर्ड क्या है। 

कितने लोग के दिमाग में यह बात होगा की कॉल फॉरवर्ड है क्या। यह एक ऐसा तरीका जिससे  हम अपने नंबर पर आने वाले सभी कॉल को दूसरे नंबर पर भेज सकते हैं। इससे यह फायदा होता है कि अगर हमारा नंबर बंद हो जाए, तब भी हमारा फोन आना चालू रहेगा।

   अगर हमें मोबाइल को चालू रखते हुए भी किसी और नंबर पर कॉल ट्रांसफर करना है, तो हम कॉल फॉरवर्डिंग का इस्तेमाल करते हैं। इससे फायदा यह होगा कि हम अपने मोबाइल में सारे काम भी कर सकेंगे और कॉल से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

कॉल डाइवर्ट और कॉल फॉरवर्ड में क्या अंतर है।

हम आप को बता दे की कॉल फॉरवर्ड या फिर कहे तो कॉल डाइवर्ट यह दोनों एक फीचर्स हैं, जो कि बहुत महत्वपूर्ण फीचर्स है जिसे आप चाहे तो अपने नंबर पर आने वाले कॉल को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके फोन पर कोई इंपॉर्टेंट कॉल आने वाला हो पर किसी कारण आप फोन नहीं उठा सकते हैं ऐसे में आप आने वाले कॉल को किसी और नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसे कॉल फॉरवर्ड या कॉल डाइवर्ट भी कहा जाता है।

कॉल फॉरवर्ड कैसे करें।

कॉल फॉरवर्ड एक ही मोबाइल में कैसे करें

कई लोग परेशान रहते हैं कि कॉल फॉरवर्ड एक ही मोबाइल में कैसे करें, इसके लिए आप को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कॉल लॉग ओपन करना होगा, या फिर कॉल सेटिंग ऑप्शन को चुनना होगा । क्यों की ये ऑप्शन सभी प्रकार के मोबाइल में दिया रहता है आप अपने मोबाइल में जैसे ही कॉल सेटिंग ऑप्शन को ओपन करेंगे ,तो चेक करे की मोर सेटिंग ऑप्शन कहा है | उसके बाद मोर सेटिंग पर क्लिक करते ही चार ऑप्शन सामने आएंगे | अब आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करने के बाद उसमें   जिस नंबर पर ट्रांसफर करना है ,वो नंबर डायल करे | इस तरह आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते है |

कैसे चेक करें कॉल फॉरवर्ड | 

  मोबाइल इस्तेमाल जब हम सभी करते है ,तो कभी -कभी जाने अनजाने में गलती से कॉल फारर्वड चालू हो जाता है,जिसके वजह से कई सारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है | अगर आप अपने मोबाइल से कॉल फार्वड बंद करना चाहते है ,तो अपने फोन में ##002 # कोड को डायल करते ,ही कॉल फॉरवर्ड हट जाएगा |  

कॉल फॉरवर्डिंग कोड | 

आप सभी को कॉल फॉरवर्डिंग बहुत ही आसान तरीके से कर सकते है  , आप सबसे पहले मोबाइल फोन मे *21* को डायल करें| उसके के बाद उस नंबर को डायल करे | जिस पर कॉल फॉरवर्ड करना है |

क्या है कॉल फ़ॉरवर्डिं डीएक्टिवेट कोड |   

कॉल फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट करने के लिए *73 डायल करने पर, एक आपको जो छोटे स्वर सुनाई देगा। जिससे पता चलेगा कि आप के मोबाइल का कॉल डीएक्टिवेट कर दिया गया है।

कैसे चेक करें कॉल फॉरवर्ड है या नहीं | 

कई लोग परेशान रहते है की कॉल फॉरवर्ड आखिर कैसे चेक करे | इसके लिए  आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के डायल में जाएं। उसके बाद *#21# डायल करें, ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि आप का नंबर किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड है या नहीं। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि किस नंबर पर आपका कॉल फॉरवर्ड है।

जिओ में कॉल फॉरवर्ड कैसे करें |

इस तरीके से आप किसी भी तरह के जिओ के फोन में कॉल फॉरवर्ड कर सकते है ,स्मार्ट फोन हो या फिर कीपैड | जियो मोबाइल में कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ फोन के सेटिंग में जाना होगा। फिर उसे क्लिक करें, जैसे आप ठीक करेंगे तो आपको नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे स्लाइड करते हुए कॉल सेटिंग पर जाकर क्लिक करें। जिससे आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा, फिर क्लिक करें और अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करके नंबर डायल करें। जिस पर कॉल फॉरवर्डिंग करना होगा, ऐसा करने से आपका का मोबाइल कॉल फॉरवर्डिंग शुरू हो जाएगा।

हेलो दोस्तों आज का हमारा ब्लॉक कॉल फॉरवर्ड एक ही मोबाइल में कैसे करें कैसा लगा उम्मीद करते हैं कि जब लोग आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर करे और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको कैसा लगा।


2 Comments

अंदरूनी चोट का इलाज - कुछ सीखे Health and Fitness · 14/08/2022 at 8:26 pm

[…] कॉल फॉरवर्ड एक ही मोबाइल में कैसे करें […]

Leave a Reply

Your email address will not be published.