इस ब्लॉग के माध्यम से हम केवाईसी ऑनलाइन करें के बारे में  जानकारी  लेंगे  | अगर हम केवाईसी को साधारण हिंदी में परिभाषित करे ,तो इसका मतलब होता है , कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी | यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो की बैंक या फिर वित्तीय संस्थानों में बहुत ही जायदा महत्वपूर्ण होता है | इस प्रक्रिया से किसी भी व्यक्ति का  असली पहचान सुनिश्चित हो जाती है | जिससे किसी भी जालसाजी या फिर धोखेधड़ी की संभावना कम हो जाती है |  

मैं घर पर केवाईसी कैसे कर सकता हूँ?

अगर  आप ने केवाईसी अभी तक आप कंप्लीट नहीं किया है, तो  घर बैठे ही अपनी केवाईसी कंप्लीट कर सकते है  | अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो आपको बैंक में जाकर केवाईसी कंप्लीट करना होगा , यदि paytm में है तो  इसके लिए आपको निचे दिए गए रूल को फॉलो करना होगा |  

  • सबसे पहले आप Paytm App को Open कीजिए. और KYC Icon पर क्लिक करे | 
  • अपना आधार नम्बर लिखिए | 
  • आपके Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP को लिखिए | 
  • अपनी पहचान को Confirmed कर लीजिए | 
  • उसके बाद अपनी जानकारी भरें , और Submit करे |
  • Congratulation! आपने Aadhaar Based KYC सफलतापूर्वक कर ली है | 

मैं अपना केवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट  करूं |  

सभी बैंक के पोर्टल (ऐप ) अलग -अलग होते है ,और सभी ऐप की काम करने की प्रक्रिया लगभग एक ही जैसी होती है। हम यहाँ EPFO पोर्टल(ऐप ) से केवाईसी अपडेट करेंगे | EPFO पोर्टल(ऐप ) पर हम केवाईसी डिटेल को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले  मैनेज’ सेक्शन में जाएं और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘केवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करने पर  एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे विभिन्न दस्तावेजों के साथ एक लिस्ट होगी, जिसका डिटेल आपको भरना होगा।

उस दस्तावेज के बगल में स्थित चेकबॉक्स पर क्लिक करें, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं उसका डिटेल भरें।डिटेल अपडेट करने के बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें। अपलोड किए गए केवाईसी दस्तावेज को नियोक्ता की ओर से डिजिटल रूप से अप्रूव किया जाएगा। तब तक, KYC का स्टेटस पेंडिंग दिखेगा । जैसे ही एक बार दस्तावेजों को मंजूरी मिलेगा ,उसके के बाद आपके नंबर एक SMS मिलेगा, जिसके बाद केवाईसी ऑनलाइन कंप्लीट हो जाएगा |  

केवाईसी ओके करने में कितने खर्च आती है |

आज आप सभी को हम बताने जा रहे है की केवाईसी करने में कुल कितना खर्च लगेगा | हम आप को बता दे की मिनी केवाईसी करने के लिए आप को एक रुपये का जरूरत नहीं है क्यों की ये बिलकुल फ्री होता है , और आप इसे घर बैठे कर सकते है | अगर फुल केवाईसी करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी दुकान जाना पड़ेगा |  

आईपीपीबी केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे | 

आईपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) भी कहा जाता है , जिसके माध्यम से आप अपनी पीएफ राशि जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि खाता  और पोस्ट ऑफिस की कई सारी  बचत योजनाओं में आईपीपीबी ऐप से निवेश कर सकते हैं। अधिकांश बैंक अपने आरडी पर 6.25%  से लेकर 6.85% की दर से ब्याज मिलता है। वहीं डाकघर में फिलहाल 7.3% की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है जो की सबसे अधिक है |अगर आपका आईपीपीबी खाता नहीं खुला है तो अभी ऑनलाइन खोलें  |  

  1. गूगल प्ले स्टोर जा कर  आईपीपीबी ऐप (IPPB APP) डाउनलोड करें | 
  2. इसके बाद Open Your Account Now पर क्लिक कीजिए  | 
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर डायल करें | 
  4. अब आपको PAN नंबर और आधार नंबर की नंबर की जरूरत होगी | 
  5. निर्देशों का पालन करते हुए सारी जानकारी दर्ज करें | 

उसके बाद आप सबसे पहले अपने पोर्टल आईपीपीबी (ऐप ) पर जाएं और वहां KYC का ऑप्शन को क्लिक करे |  अब आपके सामने जो विंडो खुली होगी , उसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे |  यहां पैन, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट वाले सेक्शन पर एक-एक करके क्लिक करें, अपनी जानकारी भरें और इसे सब्मिट कर दें | अब आपका पैन और आधार इसमें जुड़ तो जाएगा | लेकिन इसे वेरीफाई करने के लिए आपको अपने एंप्लॉयर से कहना होगा, एम्प्लॉयर के वेरीफाई करते ही आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे | 

एस बी आई बैंक में ऑनलाइन केवाईसी कैसे करे |

यदि आपके पास SBI खाता है ,और आप केवाईसी ऑनलाइन करें | तो इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत होगी ,जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने बैंक में फुल केवाईसी कर सकते है | इसके लिए आपको निचे दिया गया ऑप्शन को फॉलो करना होगा | 

  • www.onlinesbi.com लिंक पर जाए और लॉग-इन करें | 
  • आधार लिंकिंग में जाकर ‘अपडेट आधार विथ बैंक अकाउंट’ पर क्लिक कीजिए  | 
  • अपना अकाउंट नंबर और सिक्योरिटी कोड डायल करें | 
  • अब अपना आधार नंबर डालें और कन्फर्म कर लें | 
  • नियम और शर्ते पढ़के उसके आगे लिक लगाए | 
  • उसके बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक करें | 
  • आपको एसबीआई अकाउंट से आधार से लिंक हो जाने का पुष्टि का मैसेज मिल जाएगा | 

अपना केवाईसी ऑफ़लाइन कैसे जमा करे |

आज हम आप सभी को यह बताएंगे , कि केवाईसी ऑफलाइन कैसे जमा करें | सबसे पहले आपको अपने बैंक से केवाईसी फॉर्म लेना होगा ,उसके बाद आप फॉर्म को अच्छी तरह से भर ले | प्रूफ के तौर पर आप को पेन कार्ड या फिर आधार कार्ड का जीरोक्स फॉर्म के साथ लगा दे | जिसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा ,और फिर आप का केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा |  

पेटीएम की केवाईसी  कैसे करे | 

यदि आप पेटीएम से 10000 से ज्यादा पैसा कहीं पर पेमेंट करना चाहते है ,तो आप को केवाईसी कंप्लीट करना जरूरी है | जिसके बाद आप 10000 से ज्यादा पैसा पेमेंट कर सकते है या फिर शॉपिंग भी कर सकते है , इसके लिए आप को कही जाने की जरूरत नहीं है | केवाईसी ऑनलाइन करें, कंप्लीट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को अच्छी से पढ़े और फॉलो करे | 

 

  • इसके लिए आप सबसे पहले पेटीएम एप को ओपन करे | 
  • अब इसके लेफ्ट साइड में दिए गए प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे | 
पेटीएम की केवाईसी  कैसे करे |
केवाईसी ऑनलाइन करें

केवाईसी नहीं पूरा हुआ हो तो आपके प्रोफाइल में , येलो आइकॉन दिखाई देगा फिर आप उसी पर क्लिक करे |

केवाईसी ऑनलाइन करें

setting पर क्लिक कर के केवाईसी ऑप्शन पर जाएं |

पेटीएम की केवाईसी  कैसे करे |
  • उसके बाद आपको Upgrade Account & unlock Benefit क्लिक करना है | 
  • अगले पेज में आपको अकाउंट अपग्रेड करने के फायदे बताएं जाएंगे , इसमें निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे | 

उसके बाद video kyc पर क्लिक करे ,इसके लिए आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड का जरूरत पड़ेगा | इसके बाद आपको अगले पेज में आधार नंबर और उस पर लिखा हुआ नाम एंटर करना होगा | प्रोसीड पर क्लिक करते ही आपकी वीडियो चैट ऑन हो जायगी ,इस चैट में आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई किया जायगा | वीडियो चैट को सफलतापूर्वक पूरा होने पर घर बैठ कर ही आपकी पेटीएम केवाईसी पूर्ण हो जायगी |     

पेटीएम में केवाईसी के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगते है | 

अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने के लिए, जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता  है |  उसे केवाईसी कहते है | इसके तहत ग्राहक को पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड आदि , दिया गया नाम और युनिक आयडेंटिफिकेशन नंबर पेटीएम को देना पड़ता है | तब ही आप का केवाईसी कम्प्लीट होगी | 

हेलो दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग ‘केवाईसी ऑनलाइन करे ‘आप सभी को कैसा लगा | उम्मीद करते है ,की आप सभी को हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा | अगर सभी को हमारा ब्लॉग अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे | 

अन्य पढ़े :

सरसों का तेल कब सस्ता होगा

क्या है खुशी ? जानिये खुश रहने के तरीके व फायदे !


5 Comments

Manish Raikwar · 30/03/2023 at 1:52 pm

Manish

Premchand Rajwade · 02/04/2023 at 1:14 am

Phool KYC

Hansraj kewat · 09/05/2023 at 5:49 pm

Mujhko KYC karna hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.