क्या आप भी सोचते है की IP एड्रेस क्या ? IP एड्रेस क्या होता है ? तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको IP एड्रेस के बारे में बताने की कोशिश करेंगे | आज जिधर भी देखिये हर तरफ इंटरनेट ही है , इंटरनेट IP एड्रेस की मदद से चलता है | IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल ) सबसे पहले प्रोटोकॉल के बारे में जानते है , प्रोटोकॉल का मतलब होता है नियम | तो इंटरनेट के क्या नियम है उसे हम इंटरनेट प्रोटोकॉल भी कहते है | जैसे हर एक इंसान का पता होता है उसे तरह कोई भी चीज़ जो इंटरनेट से जुडी हुयी है उसका एक पता होता है जिसे हम IP एड्रेस कहते है |
Table of Contents
IP एड्रेस की शुरुआत कब हुयी ( When did IP Address Started )
जब से इंटरनेट की सुरवात हुयी तभी से IP एड्रेस की भी सुरुवात हुयी है | साल 1970 में IP एड्रेस की सुरुवात हुयी थी , जिसे रोबर्ट कहन और विन्सेट सर्फ ने बनाया था | जो की TCP (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल ) के नाम से जाना जाता है | जिसका का काम था डाटा को एक जगह से दूसरे जगह भेजना , जब डाटा भेजना है तो एक एड्रेस भी होना चाहिए | उसी वक़्त IP एड्रेस का प्रयोग किया गया |
IP एड्रेस के कितने भाग होते है (How many parts are there in IP address )

एक IP एड्रेस 192.168.1.34 इस की तरह दिखता है | एक IP एड्रेस के 4 भाग होते है | जैसे की हमे दिए गए एड्रेस में देख सकते है | पहले के तीन हिस्से को हम नेटवर्क आईडी कहते है और आखिरी के भाग को होस्ट आईडी कहते है | 192.168. 1 ये एक नेटवर्क आईडी है | .34 इसे हम होस्ट आईडी कहते है | आगे के नंबर से हमे ये पता चलता है की ये किस नेटवर्क का पता है और दूसरे से किसी भी मशीन का पता चलता है |
आगे चल कर भी नेटवर्क आईडी को बहुत सारे हिस्से में बाटा गया जिसे की क्लास भी कहा जाता है |
टोटल 5 क्लास होते है , A,B,C,D,E
अपने कंप्यूटर का IP एड्रेस देखे (See Your Computer Address)
जैसे की हमने पहले ही बात की है की कोई भी चीज़ जो इंटरनेट से जुडी हुयी है उसका एक एड्रेस होता है उसे हम IP एड्रेस कहते है | उसी तरह अगर एक कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा है तो उसका भी एक IP एड्रेस होगा | अपने कंप्यूटर की IP एड्रेस देखने के लिए कुछ जायदा करने की ज़रूरत नहीं है | कुछ छोटे से कदम से हम इसे देख सकते है |
- सबसे पहले कंप्यूटर में कंमन्द प्रोम्पट खोले
- कमांड प्रोम्पट खोलने के लिए विंडो + R दबाये ,
- उसके बाद CMD लिखे और एंटर दबा दे , आपके सामने कमांड प्रोम्पट खुल जायेगा |
- उसके बाद IPCONFIG लिखे और इंटर बटन दबा दे आपके सामने आपका कंप्यूटर का IP एड्रेस खुल जायेगा |
कभी ऐसा होता है की ऊपर दिए गए कमांड से भी IP एड्रेस नहीं दीखता है , इसका कारण छोटा सा है , अगर आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रहेगा तो आपको आपका IP एड्रेस नहीं दिखेगा | यदि आपके कंप्यूटर में बिना इंटरनेट का IP एड्रेस शो कर रहा है तो आपके वो इंटरनेट से जुड़ने के बाद बदल जाएगी | एक डेमो एड्रेस दिया रहता है जो की हर कंप्यूटर का एक ही होता है |
अपने मोबाइल का IP एड्रेस देखे (See Your Mobile IP Address )

आज कल के हर मोबाइल इंटरनेट से जुड़े होते है | इसका मतलब ये हुआ की कंप्यूटर की तरह मोबाइल का भी IP एड्रेस होता है | अगर आप अपने मोबाइल का एड्रेस देखना चाहते है तो आपको बस कुछ छोटे से काम पुरे करने है जो की बिलकुल भी आसान है।
- सबसे पहले मोबाइल में सेटिंग खोलें
- उसके बाद स्टेटस खोजे
- आपको वहां पर आपके मोबाइल के IP एड्रेस के साथ बहुत सारे एड्रेस मिल जायेगे |
बहुत सारे मोबाइल के अलग अलग सेटिंग होते है | आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है | आपको बस मोबाइल के सेटिंग में जाकार सर्च बार में IP एड्रेस लिखना है | जैसे ही आपको IP एड्रेस दिखे उसपर क्लीक कर दे आपको IP एड्रेस दिख जायेगा |
बहुत सारे मोबाइल में IP एड्रेस नहीं दिखता है क्यू की उसमे उस वक़्त इंटरनेट चालू नहीं होता है , जिस वजह से काफी लोग परेशान रहते है |
हम उम्मीद करते है आपको हमारा ब्लॉग IP एड्रेस क्या है पढ़ कर आपको सारे सवाल का जवाब मिल गया होगा |
अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो हमे कमेंट कर के बताये | हम जल्द से जल्द आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे | अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों में ज़रूर शेयर करे |
इसे भी पढ़े
0 Comments