आज  के दौर में हर किसी को पैसे के ज़रूरत है। पर सही समय पर पैसा न मिल पाने के वजह से काफी परेशान हो जाते या कोई जरुरी काम रुक जाता है | ज़रूरत पर पैसा मिलने के एक आसान सा रास्ता है जिसे हम क्रेडिट कार्ड कहते है | अगर आपके भी मन में सवाल है की क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा तो इस ब्लॉग को  पूरा पढ़े | 

क्रेडिट कार्ड क्या होता है

क्रेडिट कार्ड एटीएम के जैसा ही एक कार्ड होता है जिसमे बैंक के द्वारा सिविल और ट्रांजकसन के अनुसार आपको एक लीमिट मिलता है । क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर हमे बैंक के द्वारा 50 दिन का intrest free टाइम मिलता है । जिसका उपयोग करने के बाद 50 दिन में वापस करना होता है

क्रेडिट कार्ड का नुकसान ।

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है । और अपने तय सीमा के अंदर credit card का भुगतान नहीं करते है तो बैंक आपको फाइनेंस चार्ज के साथ साथ लेट fine भी जोड़ते रहती है ।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सावधानियां

Credit card का इस्तेमाल हमे एटीएम मशीन में कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने पे 590 रुपए फाइनेंस चार्ज कटता है और इंट्रेस्ट अलग से वो डिपेंड करता है कार्ड पे।

अपने क्रेडिट कार्ड को हमेसा बैंक से ऑटो डेबिट एनेबल करके रखे ताकि तय सीमा पर credit card का बिल का भुगतान हो पाए

क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ने के लिए पत्र 

क्रेडिट कार्ड लीमिट बढ़ाने के लिए हमे बैंक के साथ अपना इनकम प्रूफ शेयर करना होता है ।

बिज़नेस वाले को 6,5 लाख से ज्यादा का आईटीआर

सैलरीड वाले को अपना सैलरी स्लिप जिसमे उनकी आय का डिटेल हो उसके बाद बैंक उनके ट्रांजेक्शन और सिविल को चेक करने के बाद क्रेडिट कार्ड का लीमिट बढ़ती है।

आरबीआई  के अनुसार HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड कब से बनने लगा है 

July 2021 से एचडीएफसी का कार्ड बनना शुरू हो गया

क्रेडिट कार्ड ब्लॉक  हो गया है तो क्या करे 

यदि हम अपने क्रेडिट कार्ड को लंबे समय तक उपयोग नही करते है तो क्रेडिट कार्ड डोरमेंट में चला जाता है जिसका कोई उपयोग नहीं कर सकता लेकिन ब्रांच से रिक्वेस्ट देने के बाद उसे अनब्लॉक कर दिया जाता है

आज के हमारे कुछ सीखे के ब्लॉग में हमलोगो ने क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा इसका जवाब देने की हमलोगो पूरी कोशिश की है | अगर आपके मान में कोई और  सवाल रह गया तो कमेंट कर के ज़रूर बतये हम जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे | इस ब्लॉग को अपने दोस्तों को साथ ज़रूर शेयर करे

पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

लोन एग्रीमेंट क्या है?

ट्रैफिक पुलिस चालान नियम क्या है?


2 Comments

ट्रैफिक से संबंधित अपराध और जुर्माना - कुछ सीखे · 26/11/2022 at 1:32 pm

[…] क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा […]

हार्टबीट तेज होने पर घरेलु उपचार - कुछ सीखे · 10/12/2022 at 1:53 pm

[…] क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा […]

Leave a Reply

Your email address will not be published.