अच्छी लाइफ स्टाइल के साथ जीने के लिए अपना खुद का घर और एक ब्रांडेड कार लेने का सपना हर किसी का होता है। यदि आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास कार खरीदने को एकमुश्त बचत राशि नहीं है। तब ऐसी कंडीशन में आप बैंक और वित्तीय संस्थान द्वारा दिए जाने वाले कार लोन से जुड़कर अपने कार लेने के सपने को पूरा कर सकते हैं। आज के ” कुछ सीखें ” लेख में हम आपको कार लोन कैसे लें?, इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं।
कार लोन किसे कहा जाता है ? | कार लोन इन हिंदी
किसी भी प्रकार के कार को खरीदने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थानों द्वारा लोन दिया जाता है। इसे ही कार लोन कहते हैं। यह कार लोन नई या पुरानी (सेकंड हैंड) दोनों प्रकार की कार को खरीदने के लिए ली जा सकती है। हालांकि नई कार की लोन पुराने कार के लिए लिए गए लोन की अपेक्षा सस्ता और आसानी से मिल जाता है। कार लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है, क्योंकि जब तक पूरी लोन राशि जमा नहीं होती है, तब तक कार को जब्त करने का अधिकार लोन लेने देने वाली संस्थान का होता है।
कार लोन के 3 टाइप हिंदी में
मार्केट में 3 तरह के कार लोन उपलब्ध होते हैं, जिसमें न्यू कार लोन, यूज्ड कार लोन और लोन अगेंस्ट कार शामिल होता है।
- न्यू कार लोन – यदि आप मार्केट से ब्रांड न्यू कार लेना चाहते हैं और आप एक साथ पैसा नहीं दे सकते हैं। तब बैंक या वित्तीय संस्थान के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले न्यू कार लोन के माध्यम से आप ब्रांड न्यू कार ले सकते हैं।
- यूज्ड कार लोन- यदि आपने अच्छी खासी क्वालिटी वाली सेकंड हैंड कार की चॉइस कर ली है और उस कार को लेने के लिए आपको लोन की आवश्यकता है। तब बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा यूज्ड कार लोन की फैसिलिटी को आपको दी जाती है। इससे आप कार के वैल्यूएशन के 90% तक लोन ले सकते हैं, बशर्ते कार कम से कम 5 वर्ष से अधिक पुरानी ना हो।
- लोन अगेंस्ट कार – यदि आप किसी बड़ी प्रॉब्लम में है और आप कार के बदले लोन प्राप्त करना चाहते हैं या आप मौजूदा कार के बदले नया कार खरीदना चाहते हैं। तब ऐसी स्थिति में कार को ऋणदाता संस्थान द्वारा लिया जाकर उसके बदले अनुमानित लोन राशि दी जाती है।
सस्ते दर पर कार लोन कहां से मिलेगा
कई बैंक या वित्तीय संस्थान समय-समय पर लोन के ब्याज दरों में कटौती करते रहते हैं। यदि आप कार लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ बैंकों या वित्तीय संस्थानों के लोन के ब्याज दरों को अच्छे से समझ लेना चाहिए। यहां हम सस्ते कार लोन प्रदान करने वाले कुछ बैंकों के लोन विवरण के बारे में बता रहे हैं –
1.एस बी आई
लोन राशि ₹100000, अवधि 5 साल
ब्याज दर 7.25 से 8.15%
ईएमआई ₹1992 से ₹2035 तक
प्रोसेसिंग फीस 0%
2. इंडियन बैंक
लोन राशि ₹100000, अवधि 5 साल
ब्याज दर 7.80 से 8.0%
ईएमआई ₹2018 से ₹2028 तक
प्रोसेसिंग फीस 0.50%
3.पंजाब एंड सिंध बैंक
लोन राशि ₹100000, अवधि 5 साल
ब्याज दर 7.70 से 8.80%
ईएमआई ₹2013 से ₹2066 तक
प्रोसेसिंग फीस 0.25%
4.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
लोन राशि ₹100000, अवधि 5 साल
ब्याज दर 7.25 से 7.70%
ईएमआई ₹1992 से ₹2013 तक
प्रोसेसिंग फीस 0.50%
5. पंजाब नेशनल बैंक
लोन राशि ₹100000, अवधि 5 साल
ब्याज दर 7.65 से 9.05%
ईएमआई ₹2011 से ₹2078 तक
प्रोसेसिंग फीस 0.25%
6. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
लोन राशि ₹100000, अवधि 5 साल
ब्याज दर 7.70 से 10.20%
ईएमआई ₹2013 से ₹2135 तक
प्रोसेसिंग फीस उपलब्ध नहीं
कार लोन लेने के फायदे
बैंक के लोन के माध्यम से कार लेने पर ग्राहकों को कई फायदे होते हैं, आइए जानते है, उन फायदों के बारे में –
- आसान लोन प्रक्रिया – इसमें लेनदेन कार निर्माता कंपनी और बैंकिंग संस्थान दोनों मिलकर करते हैं, इसलिए बहुत आसानी से कम समय में सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाती हैं।
- बहुत कम मार्जिन मनी – बहुत से बैंक कार के रेट से 95% तक मार्जिन देते हैं, जिससे बहुत ही कम कीमत पर आसानी से कार को घर पर लाया जा सकता है। इसमें कार के अन्य खर्च जैसे कि बीमा, रजिस्ट्रेशन आदि भी वहन नहीं करना पड़ता है।
- ईएमआई कस्टमाइज – ज्यादातर संस्थान आपके लोन चुकाने की क्षमता पर आपके ईएमआई को आपके अनुसार कस्टमाइज कर देते हैं।
लोन की अवधि, ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
कार लोन कैसे लें? इससे पहले उसकी ईएमआई अवधि, ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस को अच्छे से समझ लेना जरूरी होता है।
- अवधि – सामान्य रूप से कार लोन 3 से 5 साल तक दिया जाता है। ईएमआई का अधिकतम समय 8 साल तक की अवधि बैंक द्वारा दिया जाता है।
- ब्याज दर – सभी बैंक और वित्तीय संस्थानों के कार लोन के लिए ब्याज दर अलग-अलग होता है, जो लगभग 7.5 से शुरू होकर 9-10% तक होता है।
- प्रोसेसिंग फीस – कार लोन लेते समय एक बार प्रोसेसिंग फीस देना होता है, जो लोन अमाउंट में शामिल नहीं होता है। कुछ बैंकों द्वारा प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाता है,तो कुछ बैंकों द्वारा लोन के कुल राशि का 0.25 से 0.50% प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
कैसे लिया जाता है कार लोन
कार लोन कैसे लें?, इसके लिए बैंक / वित्तीय संस्थानों द्वारा निर्धारित जरूरी दस्तावेज और योग्यता होने पर आसानी से सारी प्रक्रिया पूर्ण कर कार लोन लिया जा सकता है।
- जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड व पते का प्रमाण पत्र।
ड्राइविंग लाइसेंस।
बैंक के स्टेटमेंट और आईटीआर की कॉपी
कार के डॉक्यूमेंट और कोटेशन
- योग्यता
न्यूनतम 18 साल
मासिक आय न्यूनतम 300000 प्रतिवर्ष
सेल्फ एंप्लॉयड नौकरी पेशा 2 से 3 साल कार्य का अनुभव
क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
प्रक्रिया
कार लोन लेने के लिए ग्राहक अपनी सुविधानुसार बैंक की शाखा से या बैंक की वेबसाइट से अप्लाई करते हैं, तो आपको निम्न प्रक्रिया पूर्ण करना होता है
* क्रेडिट स्कोर की जांच की जाती है इसी आधार पर लोन मिलता है।
* लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी के सभी जानकारी को अच्छे से भरे। साथ में फोटो और वेरीफाई डाक्यूमेंट्स भी जमा करें।
इसके बाद आपका फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को बैंक के वित्तीय संस्थान द्वारा वेरीफाई किया जाएगा। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद लोन अप्रूवल के 1 से 5 दिन के अंदर लोन अमाउंट, डीलर के अकाउंट में चला जाता है।
कार लोन से जुड़े कुछ सवाल
पुराना कार लोन में नया कार लोन कैसे लें?
लोन चुकाने की क्षमता के अनुसार एक या एक से अधिक कार लोन लिया जा सकता हैं।
क्या कार लोन ईएमआई 6 मंथ वाली बनती है?
नहीं! कम से कम 36 से 72 महीने का ईएमआई होता है।
कार लोन में कब तक राहत मिलती है?
कार लोन के लिए गए ईएमआई पर लोन चुकाने से राहत मिलती है। यदि आप लोन की राशि निर्धारण समय पूर्व चुका कर राहत चाहते हैं, तो फॉर क्लोजर पेनल्टी चार्ज कुछ प्रतिशत में देना होता है।
तो दोस्तों, आज के ” कुछ सीखे ” लेख में हमने आपको लोन कैसे लें? इसके बारे में पूरे विस्तार से बताया है। अगर आपको लोन अच्छा लगा हो, तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं और अपनो की सहायता के लिए लेख को शेयर करें।
ऑपरेशन के बाद कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए
2 Comments
कोक और डाइट कोक में क्या अंतर है? - कुछ सीखे · 08/10/2022 at 5:55 pm
[…] कार लोन कैसे मिलेगा ? […]
चिकन पॉक्स के गड्ढे कैसे भरें - कुछ सीखे · 28/11/2022 at 10:14 pm
[…] कार लोन कैसे मिलेगा ? […]