हम सभी के सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। भारत सरकार द्वारा जारी मोटर व्हीकल एक्ट ( एमवीए )के तहत सभी प्रकार के वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं। यदि किसी कारणवश इन रूल्स को तोड़ा जाये, तब वाहन मालिक को भारी-भरकम ट्रैफिक चालान का भुगतान करना पड़ता है। आज के ” कुछ सीखें ” लेख में हम आपको ट्रैफिक अपराध से संबंधित चालान और जुर्माना की जानकारी देने आये है, ताकि आप इसे ध्यान में रखते हुए सभी ट्रैफिक चालान से बच सकें। 

   भारत में ट्रैफिक उल्लंघन और उसका जुर्माना

  • नशे में गाड़ी चलाना या नशीले पदार्थों जैसे शराब या ड्रग्स के प्रभाव में गाड़ी चलाना – ₹10000 तक जुर्माना और 6 महीने तक जेल। एक बार जुर्माना या सजा होने के बाद भी फिर से वही उल्लंघन करने की स्थिति में ₹15000 तक जुर्माना और 2 वर्ष तक जेल।
  • किसी भी गाड़ी के पीछे के सिरे पर ओवरलोडिंग सवार का होना – ₹2000 के जुर्माने के साथ लाइसेंस रद्द । साथ ही 3 महीने के लिए सामुदायिक सेवा से भी वंचित।
  • गाड़ी बहुत ज्यादा स्पीड में चलाने पर – लाइट मोटर व्हीकल के लिए ₹1000 और मैकेनिक मोटर व्हीकल के लिए ₹2000 तक जुर्माना।
  • खतरनाक ड्राइविंग करने पर – ₹1000 से ₹5000 तक जुर्माना और लाइसेंस की जब्ती, इसके अलावा 6 महीने से 1 साल तक जेल।
  • बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर – ₹2000 तक जुर्माना या 3 महीने तक का जेल। यही अपराध फिर से करने पर ₹4000 तक जुर्माना।
  • सिग्नल जंप करने की स्थिति में – ₹1000 से ₹5000 तक का जुर्माना, लाइसेंस सील और 6 महीने से 1 साल तक की सजा।
  • बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर – ₹1000 से अधिक का जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस जब्त।
  • बिना परमिट के सवारी – ₹10000 तक का जुर्माना।
  • 18 साल के कम उम्र के बच्चों की ड्राइविंग –  ₹25000 तक का जुर्माना और 3 साल की जेल। साथ ही 1 साल के लिए वाहन का पंजीकरण भी रद्द । इसके अलावा 25 वर्ष की आयु तक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अपात्र घोषित।
  •  गाड़ी के दस्तावेजों संबंधित अपराध

 वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ड्राइविंग करना –   ₹5000 तक का जुर्माना।

 गाड़ी चलाते समय मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज को साथ में नहीं रखना –  ₹500 तक का जुर्माना।

गाड़ी का वैध बीमा के बिना ड्राइविंग –  ₹2000 तक का जुर्माना।

वैध परमिट के बिना ड्राइविंग –  ₹10000 का जुर्माना  या 6 महीने का जेल।

अयोग्य होने के बाद भी ड्राइविंग –  ₹10000 तक का जुर्माना।

 लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन –  ₹25000 से लेकर एक लाख तक का जुर्माना।

आरसी बुक के बिना वाहन ( रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) –  ₹2000 तक का जुर्माना।

  •    ड्राइविंग से संबंधित अपराध

 सड़क नियमन के नियमों का उल्लंघन –  ₹500 तक का जुर्माना।

 18 वर्ष से कम आयु/नाबालिक के द्वारा ड्राइविंग –  गाड़ी के गार्जियन या ओनर को ₹25000 के जुर्माने के साथ 3 साल का कारावास।

नाबालिक द्वारा ड्राइविंग के साथ-साथ किए गए अन्य अपराध – ₹25,000 के जुर्माना के साथ 3 साल के कैद के अलावा 1 साल के लिए वाहन का पंजीकरण रद्द किया जाएगा। साथ ही 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त करने में अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

 ट्रैफिक अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने पर –  ₹2000 का जुर्माना।

 तेज गति से गाड़ी चलाना –  हल्के मोटर वाहनों के लिए ₹1000 और मध्यम यात्री वाहनों के लिए ₹2000 तक का जुर्माना।

बिना लाइसेंस वाले साथी को गाड़ी चलाने देना/बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाना/ सीट बेल्ट बांधे बिना गाड़ी चलाना-  ₹1000 का जुर्माना और 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा ।

 रफ या लापरवाह ड्राइविंग/ खतरनाक ड्राइविंग /सड़कों पर  तेज गति के साथ गाड़ी चलाना –  ₹5000 तक का जुर्माना।

 इमरजेंसी व्हीकल के लिए रास्ता नहीं देना – ₹10000 तक का जुर्माना।

 सेंट्रल में गाड़ी चलाना और सड़क के बाई ओर नहीं रखना / वन वें के खिलाफ ड्राइविंग / निषिद्ध घंटों के दौरान ऐसे ही यू मोड़ लेना / टर्न लेते समय ठीक से ना देखना / बाइक पर ट्रिपलिंग / चौराहे पर धीमा नहीं करना / पैदल चलने वालों को स्टॉप लाइन ( जेबरा क्रॉस ) पार करने से रोकना – इन सभी के लिए ₹100 तक का जुर्माना रखा गया है। 

  •   रोड मार्किंग से संबंधित अपराध

 येलो लाइन का उल्लंघन / ज़ेबरा क्रॉसिंग का उल्लंघन / अनिवार्य संकेतों का उल्लंघन करने पर ₹100 तक का जुर्माना।

  •   व्हीकल नंबर प्लेट से संबंधित अपराध

 गाड़ी चलाते समय प्रयोग होने वाले गाड़ी के लिए आपत्तिजनक नंबर प्लेट का प्रयोग करनें पर ₹100 तक का जुर्माना। नंबर प्लेट पर “इसके लिए आवेदन किया गया है” प्रदर्शित करने पर ₹4500 तक का जुर्माना।

  •    गाड़ी के लाइट से संबंधित अपराध

 ड्राइविंग में प्रयुक्त होने वाले गाड़ी के हेडलाइट और टेल लाइट का अनुचित उपयोग करनें / जब जरूरत ना हो तब भी हाइड बीम का उपयोग करनें पर ₹100 तक का जुर्माना।

  •    हॉर्न से संबंधित अपराध

 बिना हॉर्न के गाड़ी चलाना या गाड़ी चलाते समय हॉर्न का गलत उपयोग करनें ₹100 तक का जुर्माना।

  •    ट्रैफिक पुलिस से संबंधित अपराध

 एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की वर्दी का अपमान करनें / ट्रैफिक पुलिस सिग्नल के खिलाफ ड्राइविंग करनें / मैनुअल ट्रैफिक सिग्नल का पालन नहीं करनें पर ₹100 तक का जुर्माना।

  •     ट्रैफिक सिग्नल से संबंधित अपराध

 ट्रैफिक सिग्नल या फिर दिए गए साइन बोर्ड का पालन नहीं करनें / सही तरीके से इंडिकेटर नहीं देने / सिग्नल को जंप करने पर ₹100 तक का जुर्माना।

  •    स्पीड और ओवरटेकिंग से संबंधित अपराध

 निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड पर गाड़ी चलानें पर ₹1000 तक का जुर्माना। किसी के बहकावे में आकर गाड़ी स्पीड बढ़ानें पर ₹300 तक का जुर्माना। खतरनाक तरीके से ओवरटेकिंग करना या गलत साइड से ओवरटेक करनें पर ₹100 तक का जुर्माना।

  •     प्रदूषण से संबंधित अपराध

 सार्वजनिक परिवहन के दौरान स्मोकिंग करनें पर / वाहन में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल नहीं होने/ साइलेंट जोन में भी हॉर्न का प्रयोग करनें पर  ₹100 तक का जुर्माना। साइलेंसर से बहुत ज्यादा शोर करने / मल्टीटोन या कान में चुभने वाले हॉर्न का उपयोग करनें पर ₹500 तक का जुर्माना।

  •    मोटर वाहन से संबंधित अपराध

 खतरनाक वाहन की स्थिति के होने के बाद भी वाहन को चलानें पर कोर्ट के द्वारा चालान निर्धारित किया जाता है। गाड़ी के टायर में कुछ प्रॉब्लम होने / अधिनियम उल्लंघन में मोटर वाहन को बेचनें की स्थिति में ₹100 तक का जुर्माना। कमर्शियल पर्पस के लिए प्राइवेट गाड़ियों का उपयोग करनें से ₹2000 से ₹5000 तक का जुर्माना। यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार, वर्दी नहीं पहनने की स्थिति में ₹100 तक का जुर्माना।खतरनाक तरीके से माल का परिवहन करनें पर ₹3000 तक का जुर्माना और जेल भी हो सकती है।

  •    कमर्शियल व्हीकल से संबंधित अपराध

 नो एंट्री टाइम में भी काम करने पर ₹2000 तक का जुर्माना। कमर्शियल व्हीकल के लिए बनाये गए समय सारणी का उल्लंघन  करने / गाड़ी के वजन की सीमा को पार करने / चालक द्वारा वाहन के वजन करने से इनकार करने / बिना बस स्टॉप के बस रोकने   पर कोर्ट द्वारा चालान निर्धारित किया जाता है।

    नियमों का उल्लंघन कर माल वाहनों पर आम लोगो और पशुओं को लेकर जानें /असुरक्षित रूप से सामान को ले जाना / 11 फीट से अधिक ऊंचाई के संपत्ति को लेकर जाना / वाहन ड्राइवर द्वारा दुराचार  करने / बिना मीटर के चार्ज करने आदि पर ₹100 तक का जुर्माना।

  •    पार्किंग से संबंधित अपराध

 ट्रेफिक लोकेशन डायरेक्शन में पार्किंग / पार्किंग जैसे अन्य वाहन और लोगों को बाधा हो / किसी फिक्स तरीके से पार्किंग नहीं हो / किसी भी टैक्सी स्टैंड में पार्किंग / किसी पुल पर पार्किंग / नो पार्किंग जोन में पार्किंग / किसी पैदल यात्री क्रॉसिंग पर पार्किंग / किसी के गेट के सामने पार्किंग सभी पर ₹100 तक का जुर्माना।

  •    ड्राइविंग से संबंधित अपराध

 जानबूझकर वैध निर्देशों की अवहेलना करने पर ₹500 तक का जुर्माना। शराब या ड्रग्स या फिर नशीली दवाइयों के साथ ड्राइविंग करने पर ₹10000 तक का जुर्माना। ड्राइव करते समय मोबाइल को यूज करने से ₹1000 तक का जुर्माना। बिना फिक्स साइलेंसर के गाड़ी चलाने पर ₹100 तक का जुर्माना।

     तो दोस्तों आज के “कुछ सीखे” लेख में हमने आपको ट्रैफिक  से संबंधित अपराध और जुर्माना के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो, तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें।

ट्रैफिक पुलिस चालान नियम क्या है?

क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा

बिज़नेस एडमिन और बिज़नेस मैनेजर पोस्ट के बीच डिफरेंस

आरटीआई के अंदर क्या-क्या आता है?


3 Comments

ट्रैफिक पुलिस चालान नियम क्या है? - कुछ सीखे · 26/11/2022 at 1:33 pm

[…]  ट्रैफिक चालान क्या होता है? […]

वर्कआउट करने का सही समय क्या है? - कुछ सीखे · 10/12/2022 at 5:51 pm

[…] ट्रैफिक से संबंधित अपराध और जुर्माना […]

किडनी स्टोन लिपोसक्शन से इलाज कैसे किया जाता है? - कुछ सीखे · 21/03/2024 at 8:59 pm

[…] ट्रैफिक से संबंधित अपराध और जुर्माना […]

Leave a Reply

Your email address will not be published.