समय के साथ जैसे-जैसे मोबाइल, इंटरनेट और एप्स की डिमांड बढ़ती गई है। ऑनलाइन स्कैम की समस्या भी उतनी ही ज्यादा बढ़ने लगी है। कई बार लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में कुछ पता नहीं होने कारण कई डिजिटल धोखेबाज, उन्हें बेवकूफ बना के उनके अकाउंट के सारे पैसे को मिनटों में खाली कर देते हैं। आज के “कुछ सीखें”लेख में हम आपको ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित जानकारी विस्तार से बताने आए हैं।

 ऑनलाइन फ्रॉड क्या होता है?

     ऑनलाइन फ्रॉड या इंटरनेट फ्रॉड, एक साइबर क्राइम है।  इस क्राइम के अंतर्गत अपराधी इंटरनेट या कॉल का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को बेवकूफ बनाकर उसके पैसे को धोखे से प्राप्त कर लेता है। दूसरे शब्दों में कहें तो इंटरनेट/कॉल के माध्यम से अपने पहचान को गुप्त रखते हुए गैर कानूनी गतिविधियों से किसी के साथ भी पैसों की धोखाधड़ी करना ही ऑनलाइन फ्रॉड कहा जाता है।

 कितने प्रकार के होते हैं, ये ऑनलाइन फ्रॉड?

      ऑनलाइन फ्रॉड एक ऐसा क्राइम है, जो किसी के साथ कभी भी हो सकता है। एक बच्चे के अलावा एक अच्छा पढ़ा लिखा समझदार इंसान भी कभी-कभी ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के बातों के झांसे में आ जाते हैं। यहां हम आपको उन तरीकों यानि ऑनलाइन फ्रॉड के प्रकार के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके लोग ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देते हैं –

  •  स्पैम ईमेल या सामान्य दिखने वाले ईमेल से –

    कई बार स्कैमर द्वारा आपको शॉर्टलिस्टेड होने का झांसा दे के लाखों रुपए जितने वाला ईमेल आपके पास भेजा जाता है। जिसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर बैंक खातों का विवरण मांगने के साथ पैसों के लिए लुभावना मैसेज लिखा होता है।

     कई लोग इस मेल में मांगी जानकारी के सारे डिटेल्स भर देते हैं। इसके बाद उन्हें कॉल आता है और ज्यादा पैसों का लालच देने के बहाने उनसे ऑनलाइन ठगी कर लेते हैं।

  •  व्हाट्सएप लॉटरी  फ्रॉड या केबीसी फ्रॉड से –

     आजकल व्हाट्सएप में भी ऑनलाइन फ्रॉड होने लगे हैं। KBC शो का नाम लेकर लाखों रुपए पाने के बदले कुछ अमाउंट फिक्स डिपॉजिट कराने की बात करके काफी पैसा एठ लेते हैं। ऐसे कंडीशन में ज्यादातर यूजर्स  लालच में आकर स्कैमर के अकाउंट में खुद ही पैसे ट्रांसफर कर देते हैं।

  • वर्क फ्रॉम होम स्कैम से –

      काफी लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना चाहते है। इसी का फायदा देखकर स्कैमर कई फर्जी वेबसाइट का नाम बताकर वर्क फ्रॉम होम जैसे जॉब दिलासा देने लगे और बड़ी रजिस्ट्रेशन फीस की डिमांड करने लगे। कभी-कभी तो ये नकली ऑफर लेटर भी तैयार करके सेंड कर देते हैं।

  • बड़ी कंपनी में जॉब का ऑफर लेटर से –

     बेरोजगार युवक और युवतियां कई जॉब प्लेटफार्म पर अपने रिज्युमे अपलोड करते हैं। जहां से स्कैमर उनका नंबर लेते हैं और बैंक या टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों में सलेक्शन का ऑफर देते हैं। इसके बाद इंटरव्यू या रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे स्टेप में उनसे पैसा मांगना शुरू करते हैं।

     राशि छोटी होने के कारण काफी लोग इसकी शिकायत नहीं करते हैं और ऐसी छोटी छोटी राशि ऐसे स्कैमर काफ़ी लोगों से ठग लेते हैं।

  •  सोशल मीडिया को हैक करके –

    कई बार इसके स्कैमर आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक करके फोटो, वीडियो को गैरकानूनी तरीके से वायरल करने की धमकी देकर भी पैसे ऐठते है।

  •  इन कॉल से भी होते हैं ऑनलाइन फ्रॉड –
  1. ओएलएक्स एप्प के फर्जी नंबरों स
  2. लोन माफी कॉल या मैसेज से
  3.  फ्री रिचार्ज, फोन पे जैसे प्लेटफार्म का नाम लेकर कैशबैक या लॉटरी सिलेक्शन कॉल से

 ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?

      ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते किस्सों को सुनने और देखने के बाद यदि आपको इस ऑनलाइन फ्रॉड का डर सताने लगा है, तो यहां हम कुछ तरीकों को बताने वाले हैं, ताकि आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकें।

  •  अपने बैंकिंग संबंधी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करें – 

    कई बार लोगों के पास बैंक के अधिकारी होने का दावा करते हुए कॉल आता है और वो आपसे बैंकिंग से जुड़ी जानकारी मांगने लगता है। ऐसे कॉल में आप किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपने डेबिट क्रेडिट नंबर, सीवीवी नंबर,ओटीपी, इंटरनेट बैंकिंग-आईडी पासवर्ड जैसी जानकारी शेयर नहीं करें।

  • फेक एप्लीकेशन के डाउनलोड से बचें  –

       आजकल गूगल प्ले स्टोर पैसों का लालच देने वाले कई ऐप है, जो फेक होती है। इस ऐप के माध्यम से स्कैमर यूजर के सारे डिटेल्स को चुराकर उनसे फ्रॉड करने लगते हैं। कोशिश करे, कि ऐसे एप से बचकर रहे।

  •  सोशल मीडिया पर फेक फ्रेंडशिप से बचे –

   कई बार सोशल मीडिया पर अनजान लड़का लड़की बिना बैकग्राउंड जाने काफी क्लोज हो जाते हैं। फिर झांसे में लेकर स्कैमर फोटो और वीडियो के डिमांड करते  है।  ऐसे में ब्लैकमेल जैसे क्राइम से अनजाने में ही लड़का/लड़की फंस जाते हैं। इसलिए कभी भी अनजान सोशल प्रोफाइल्स से ज्यादा क्लोज होने से बचे।

  •  अनजान हाइपरलिंक को क्लिक ना करें –

    कई बार ऑनलाइन फ्रॉड में स्कैमर एसएमएस, जीमेल, फ्री गिफ्ट, फ्री कैशबैक जैसे ऑफर देकर कुछ URL लिंक पर क्लिक करवाते हैं, ताकि उनका डाटा हैक किया जा सके। इसलिए  इस प्रकार के लिंक को क्लिक करने से बचें।

 ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो गए , तो क्या करें?

    सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल करें 1930 हेल्पलाइन नंबर। जी हां! यदि आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार अनजाने में हो गए हैं, तो तुरंत अपने मोबाइल से 1930 नंबर को डायल करें, पहले यह नंबर 155260 हुआ करती थी। इस नंबर को भारत सरकार के गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के द्वारा मिलकर लांच किया गया है। जो कई ऑनलाइन फ्रॉड को असफल करने में कामयाब रही है।

    ऑनलाइन ठगी के तुरंत बाद यदि आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हैं,तो अगले 10 मिनट के अंदर आपके पैसे जिस आईडी से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुई होगी। बैंक अलर्ट के द्वारा उस फ्रॉड राशि को होल्ड कर दी जाएगी। टोल फ्री नंबर कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो इसकी शिकायत आप www.cybercrime.gov.in पर भी कर सकते है। 

 ऑनलाइन फ्रॉड से सम्बंधित कुछ जरूरी सवाल

क्या साइबर सिक्योरिटी ऑनलाइन फ्रॉड के लिए काम करते हैं?

    जी हाँ! साइबर सिक्योरिटी ऑनलाइन फ्रॉड के लिए ही मुख्य रूप से काम करते हैं।

साइबर सिक्योरिटी किन स्टेट्स में लागू है?

     राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति 2013 की अधिसूचना के अनुसार सभी साइबर स्कैम के बचाव के लिए देश का प्रत्येक राज्य जिम्मेदार होगा। यूपी, उत्तराखंड,दिल्ली, राजस्थान,असम,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में ये सुविधा 24*7 दिन उपलब्ध है। जबकि अन्य राज्यों मे ये सेवा सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक ही संचालित है।

मेरी छोटी बहन के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है क्या करें?

    यदि किसी वजह से आपकी छोटी बहन के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है, तो आपको तुरंत ही इस लेख ऊपर पैरा मे बताए अनुसार डायल नंबर और वेबसाइट के द्वारा शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

ऑनलाइन फ्रॉड का ट्रांजैक्शन मेरे अकाउंट से हो गया है, इसका कंप्लेंट कहां और कैसे करें?

     ऑनलाइन फ्रॉड का ट्रांजैक्शन आपके अकाउंट से हो गया है तो इस लेख के ऊपर पैरा के अनुसार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप शिकायत दर्ज कर सकते है। साथ ही रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने दर्ज शिकायत की कार्यवाही को ट्रैक भी कर सकते हैं।

         तो दोस्तों आज कुछ सीखें लेख में हमने आपको ऑनलाइन फ्रॉड क्या है?, इससे जुड़ी सारी जानकारी बताई है। अगर लेख आपको पसंद आई हो, तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें। 

लोन एग्रीमेंट क्या है?

कॉपीराइट से जुड़े कुछ सवाल

बैडमिंटन खेलने से एक्सरसाइज भी होती है।


2 Comments

नॉर्मल बॉडी टेम्परेचर कितना होना चाहिए - कुछ सीखे · 28/09/2022 at 5:16 pm

[…] ऑनलाइन फ्रॉड क्या है? […]

बॉडीबिल्डिंग सप्लीमेंट कब ले - कुछ सीखे · 04/10/2022 at 8:42 pm

[…] ऑनलाइन फ्रॉड क्या है? […]

Leave a Reply

Your email address will not be published.