अगर आपने यूट्यूब चैनल शुरू किया है या शुरू करने वाले हैं, तो आपको यूट्यूब के कॉपीराइट से जुड़ी सारी जानकारी समझ लेनी चाहिए। आज के “कुछ सीखे” लेख में हम आपके लिए कॉपीराइट क्या है और कॉपीराइट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब को लेकर आए हैं।
कॉपीराइट क्या है?
यूट्यूब में कॉपीराइट का मतलब होता है ओनर का अधिकार। किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा क्रिएट किया गया, किसी भी सॉन्ग, म्यूजिक, वीडियो या फोटो पर उसका स्वयं का अधिकार होता है। यह उस व्यक्ति या कंपनी का कंटेंट कहलाता है और यदि इस कंटेंट को कोई अन्य व्यक्ति उनके बिना परमिशन के इस्तेमाल करता है। उस व्यक्ति या कंपनी को पूरा अधिकार होता है कि वो उनके कंटेंट को इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ लीगल तरीके से एक्शन ले सके। इस प्रक्रिया को कॉपीराइट का नाम दिया गया है।
यूट्यूब कंपनी द्वारा कॉपीराइट के लिए कुछ रूल्स बनाए हैं। यदि कोई व्यक्ति कॉपीराइट्स के इन रूल्स को को ध्यान में रखते हुए अपने चैनल पर काम करता है, तो उन्हें कॉपीराइट क्लेम या स्ट्राइक की समस्या नहीं होती है। आगे हम आपके मन मे आ रहे कॉपीराइट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब लेकर आये है।
क्या हम कॉपीराइट स्ट्राइक के बाद प्ले बटन अर्न कर सकते हैं?
यूट्यूब पर 2 तरीके का कॉपीराइट स्ट्राइक होता है, एक वार्निंग स्ट्राइक और दूसरा कम्युनिटी स्ट्राइक । वार्निंग स्ट्राइक लाइफटाइम तक आपके चैनल पर बना रहता है। जबकि कम्युनिटी स्ट्राइक अधिकतम 3 माह के बाद एक्सपायर हो जाता है। यदि आपके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हो चुके है और आप यूट्यूब प्ले बटन अर्न करना चाहते हैं। तब पहले आपको आपके चैनल पर आए स्ट्राइक को जानना होगा। यदि चैनल पर वार्निंग स्ट्राइक है, तो आप प्ले बटन को अर्न कर सकते हैं, लेकिन यदि आपके चैनल को किसी अन्य चैनल के ओनर या कंपनी के द्वारा कम्युनिटी स्ट्राइक दिया गया है, तो उस कॉपीराइट स्ट्राइक के 3 माह के पुरे होने पर उसके एक्सपायर होने के बाद आप यूट्यूब प्ले बटन को अर्न कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि यूट्यूब प्ले बटन फेक सब्सक्राइबर्स होने की स्थिति में नहीं मिलेंगे। साथ ही कॉपीराइट स्ट्राइक 3 माह में 3 बार आने पर आपके चैनल डिलीट हो सकते हैं।
कॉपीराइट स्ट्राइक को कैसे डिलीट करते हैं?
कॉपीराइट आने के तुरंत बाद इसे हटाना चाहिए, क्योंकि यह आपके चैनल को डिलीट भी करवा सकता है। कॉपीराइट स्ट्राइक को डिलीट करने का प्रोसेस –
1. परमिशन लें –
- क्रोम ब्राउजर से यूट्यूब को डेस्कटॉप साइट में जाए और चैनल लोगों पर जाकर यूट्यूब स्टूडियो में जाना है। यूट्यूब डैशबोर्ड मिलेगा, यहां पर एक्टिव कॉपीराइट नोटिफिकेशन को क्लिक करें। इसके बाद कॉपीराइट स्ट्राइक वाली वीडियो आपको दिखाई देगी।
- उस वीडियो पर जिस कंपनी या व्यक्तिगत यूट्यूब चैनल के द्वारा कॉपीराइट स्ट्राइक भेजा गया है, वहां पर उसके यूट्यूब चैनल का नाम और चैनल के ओनर का जीमेल एड्रेस मिलेगा ।
- उस ईमेल एड्रेस पर इस तरह नीचे दिए गए मैसेज टाइप करके सेंड करना होगा।
सब्जेक्ट – रिट्रैक्ट कॉपीराइट स्ट्राइक
डिअर सर/मैडम,
आई एम सॉरी फॉर अपलोडिंग वीडियो ( कॉपीराइट वीडियो का टाइटल यहां देना है ) ऑन माय यूट्यूब चैनल, विच आई हैव यूज़ योर ओरिजिनल कंटेंट। आई एश्योर यू दैट आई विल नेवर अपलोडिंग दिस टाइप वीडियो इन फ्यूचर। इट्स माय फर्स्ट मिस्टेक एंड आई वाज रिलाइज दैट। आई रिक्वेस्ट यू प्लीज रिट्रैक्ट द क्लेम/स्ट्राइक हियर द वीडियो डिटेल ( अपने वीडियो का डिटेल डालिए, यूआरएल लिंक के साथ )
बेस्ट रिगार्ड्स
योर चैनल नेम
इस मेल के बाद यदि कॉपीराइट क्लेमर आपकी बात मान जाता है, तो यूट्यूब की तरफ से आपको मेल आता है कि आपके चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक को हटा दिया गया है, लेकिन जरूरी नहीं कि क्लेमर परमिशन दे दे।
काउंटडाउन नोटिफिकेशन –
ऊपर बताये गये तरीके के अनुसार यूट्यूब स्ट्राइक नोटिफिकेशन तक जाएं और कॉपीराइट स्ट्राइक वाले वीडियो को खोलें। यहां आपको काउंटडाउन नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देता है। अगर आपका वीडियो सही है और आपके कंटेंट ओरिजिनल है। तो आप अपने चैनल के मालिकाना हक के लिए कोर्ट केस करके भी कॉपीराइट स्ट्राइक को हटवा सकते हैं।
90 दिन का इंतजार करें –
जिस वीडियो को भी कॉपीराइट स्ट्राइक आया हैं, उस कॉपीराइट स्ट्राइक की तारीख से 90 दिन तक का इंतजार करें। वीडियो पर उसके कॉपीराइट स्ट्राइक का एक्सपायरी का दिनांक भी लिखा होगा। 90 दिनों के बाद आप ऊपर बताए अनुसार कॉपीराइट स्ट्राइक वाले वीडियो तक पहुंचे। इसके बाद आपको स्ट्राइक नोटिफिकेशन के बगल में कॉपीराइट स्कूल लिखा हुआ मिलता है। कॉपीराइट स्कूल की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक हट जाता है।
यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम लगता है क्या?
अधिकतर मामलों में ऐसा नहीं होता है,लेकिन शॉर्ट्स वीडियो पर भी दूसरे की कंटेंट का उपयोग करने से कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम की पूरी संभावना है। वीडियो छोटा हो या बड़ा इससे फर्क नहीं पड़ता है, अगर आपने किसी का ओरिजिनल कंटेंट उपयोग किया है तो आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आए ना आए कॉपीराइट क्लेम जरूर आ सकते हैं। अगर आपको कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करना ही है, तो उसे 5 से 10 सेकंड के छोटे रूप में एडिट करके उपयोग करें।
क्या कॉपीराइट डिस्क्लेमर लिखने से कॉपीराइट स्ट्राइक आएगा?
हां यह संभव है! कॉपीराइट डिस्क्लेमर एक तरह से शिक्षा, आलोचना, रिसर्च, स्कॉलरशिप, न्यूज़, रिपोर्टिंग, कमेंट आदि उद्देश्य से बनाए गए यूट्यूब चैनल को कॉपीराइट स्ट्राइक से बचा सकते है। ज्यादातर चैनलों के साथ डिस्क्लेमर लिखने पर क्लेम या स्ट्राइक की शिकायत नहीं आती है। हालांकि आपको किसी तरह गारंटी नहीं देता है कि आप दूसरे को कंटेंट को उपयोग करके कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम से बच पाएंगे।
कोई भी गाना को डीजे पर बजाने के बाद फोन से वीडियो बनाने पर उस गाने का कॉपीराइट क्लेम या कॉपीराइट स्ट्राइक आएगा।
जी हां! ऐसा संभव हो सकता है, डीजे का गाना बहुत अधिक पॉपुलर हो तो कॉपीराइट क्लेम या कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता है। वैसे ज्यादातर वीडियो में ऐसी समस्या नहीं होगी, क्योंकि आप ओरिजिनल कंटेंट बना रहे हैं। कोशिश करें कि, सामान्य गानों का सलेक्शन करें, इसपर कॉपीराइट क्लेम तो आ सकती है, लेकिन कॉपीराइट स्ट्राइक आने की संभावना नहीं के बराबर है।
कॉपीराइट स्ट्राइक से डिलीट हुए चैनल वापस कैसे लाएं?
कई कॉपीराइट्स रूल्स होने के बाद भी कई लोगो द्वारा कॉपीराइट कंटेंट का उपयोग किया जाता है। इसका परिणाम यह होता है कि उनका चैनल कॉपीराइट स्ट्राइक आने की वजह से डिलीट हो जाता है। यदि कॉपीराइट स्ट्राइक से चैनल डिलीट या टर्मिनेट हो गया हो , कॉपीराइट क्या है ? तो और चैनल को फिर से वापस लाया जा सकता है। चैनल टर्मिनेट होने पर जाने, उसे रिकवर करने की प्रक्रिया के बारे में –
- यदि आपको लगता है कि आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक के दावे गलत है और आपका कंटेंट 100% ओरिजिनल है, तो आप एक प्रतिवाद दायर करके अपना चैनल वापस प्राप्त कर सकते हैं।
- आप यूट्यूब कंपनी को मेल करके अपील कर सकते है। आपको यूट्यूब कंपनी को मेल करके अपने वीडियो से संबंधित सभी कंटेंट की जानकारी देते हुए अपने गलती की माफी मांगनी होगी। कॉपीराइट दावे के स्वामी से संपर्क नही हो पाने का प्रमाण देना होगा और साथ ही भविष्य में ऐसे कंटेंट उपयोग ना करने का वादा करना होगा। इन सबका विवरण देते हुए आपको यूट्यूब कंपनी से अपने यूट्यूब चैनल को पुनः एक्टिव करने की मांग करनी होंगी।
- यूट्यूब कंपनी आपके मेल का रिव्यु करती है, यदि आपका मेल उन्हें प्रमाण के साथ उचित लगता है। तो तीन स्ट्राइक के बाद भी डिलीट हुआ यूट्यूब चैनल वापस मिल सकता हैं।
फेक कॉपीराइट स्ट्राइक कैसे मारे?
यदि आपके चैनल का थोड़ा बहुत कंटेंट भी किसी दूसरे चैनल द्वारा उपयोग किया जाता है, तो ऐसे कंडीशन में आप फेक कॉपीराइट स्ट्राइक दे सकते हैं। फेक कॉपीराइट स्ट्राइक देने की प्रक्रिया –
- दूसरे चैनल द्वारा जिस विडियो आपका कंटेंट कॉपी किया गया है उसके वीडियो को खोलें।
- इसके बाद तीन लाइन वाले रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपको ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देंगे।
- ड्रॉप डाउन मेनू में इंफ़्रिग्स माय राइट को सेलेक्ट करने के बाद कॉपीराइट इशु को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट को क्लिक करके सबमिट कॉपीराइट कंप्लेंट का विकल्प चुनना होगा।
- इसके बाद एक कैप्चा आएगा, जिसे भरने के बाद कॉपीराइट इंफ्रिंगमेंट नोटिफिकेशन पेज खुलेगा। इसमें कॉपीराइट इंफ्रिंगमेंट ( समवन कॉपी माय क्रिएशन ) पर क्लिक करें।
- कॉपीराइटिंग इंफ्रिंगमेंट – हु इज अफेक्टेड में आई एम को सेलेक्ट करें। इसके बाद जिस वीडियो को रिमूव करवाना है, उस वीडियो का लिंग डालें और डिस्क्रिप्शन में कुछ रीजन लिख कर डाले।
- इसके बाद आपको कॉपीराइट वीडियो के भाग को सेलेक्ट करना है, जहां आप को कॉपीराइट देना है।
- इसके बाद आपके सामने टेल अस अबाउट योर सेल्फ का पेज खुलेगा, जिसमें अपने चैनल की पूरी सही जानकारी आपको देनी होगी।
- अब चेक बॉस को क्लिक करके आई एम नॉट रोबोट कैप्चा को क्लिक करना है। इस तरह आपका कॉपीराइट कंप्लेंट सबमिट हो जाएगा।
तीन (3) कॉपीराइट स्ट्राइक के बाद चैनल वापस आता है या नहीं?
कॉपीराइट क्या है ? कभी-कभी 3 कॉपीराइट स्ट्राइक के बाद भी चैनल वापस आ जाता है और कभी नहीं भी आ पाता है। तीन कॉपीराइट स्ट्राइक के बाद चैनल को वापस कैसे प्राप्त करें, इसकी पूरी प्रक्रिया इसी लेख के क्वेश्चन 6 में हमने विस्तार से बताया है।
क्या किसी फेमस राइटर की कविता हम अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हैं, तो कॉपीराइट आएगा?
जी हां! कॉपीराइट अधिनियम 1957 के अनुसार किसी भी फेमस राइटर / मशहूर कवि की कविता उस कवि या उसके कॉपीराइट धारक के परमिशन के बिना उपयोग नहीं किया जा सकता है। हालांकि इस अधिनियम की धारा 39 के तहत कुछ छूट प्रदान की गई हैं, जिसके अनुसार –
- ऐसे कवि जिनका देहांत 1959 से पहले हो गया हो, उनकी कविता का वाचन किया जा सकता है।
- उस कवि से उसकी कविता का कॉपीराइट अनुमति लेने के उपरांत उसकी कविता यूट्यूब पर बोल सकते हैं।
- समसामयिक घटना, शिक्षा क्षेत्र, रिपोर्टिंग, प्रसारण झलकियां इत्यादि में उपयोग किये जाने पर कॉपीराइट नहीं आएगा।
- कवि की मृत्यु की तारीख से 60 वर्ष के बाद कॉपीराइट अपने आप समाप्त हो जाता है।
कॉपीराइट स्ट्राइक देने पर कितने दिन में आ जाता है?
कॉपीराइट स्ट्राइक देने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसलिए कॉपीराइट स्ट्राइक देने में कोई समय नहीं लगता है। यह एक मेल की तरह होता है, किसी चैनल द्वारा कॉपीराइट स्ट्राइक की देने की प्रक्रिया पूर्ण करने के तुरंत बाद कॉपीराइट स्ट्राइक प्राप्त होने वाले चैनल के सलेक्टेड वीडियो पर तुरंत आ जाता है।
तो दोस्तों, आज के इस कुछ सीखें के लेख में कॉपीराइट क्या है से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब हमने आपके साथ शेयर की है। उम्मीद करते हैं, जानकारी आपको अच्छी लगी हो। इसके बाद भी अगर कॉपीराइट से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और कॉपीराइट स्ट्राइक से बचने के लिए इस लेख को ज्यादा शेयर करें।
1 Comment
ऑपरेशन से जुड़े कुछ सवाल |- कुछ सीखे · 29/09/2022 at 3:36 pm
[…] कॉपीराइट से जुड़े कुछ सवाल […]