समय तो बहुत बदल चुका है, लेकिन लव मैरिज के लिए आज भी कई पेरेंट्स या परिवार की सोच नहीं बदल पाई हैं। बहुत कम पेरेंट्स होते हैं, जो बच्चों को लव मैरिज में सपोर्ट करते हैं। आज भी कई परिवार ऐसे हैं, जो पुरानी रूढ़िवादी सोच को अपने बच्चों पर थोप कर उन्हें अरेंज मैरिज के लिए कन्वेंस करते हैं, ऐसे में कई लव कपल मुश्किल में पड़ जाते हैं। यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ लव मैरिज करना चाहते हैं और आप को डर है कि आपके पैरेंट्स शायद आपके रिश्ते को कबूल नहीं करेंगे, लेकिन आप अपने पेरेंट्स को अपने लव मैरिज के लिए मनाना चाहते हैं तो आज के कुछ सीखे लेख में हम आपके लिए लव मैरिज के लिए घर वालों को कैसे राजी करें, इसके संबंध में कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं।
लव मैरिज के लिए घरवालों के राजी नहीं होने का कारण –
लव मैरिज के लिए पैरंट्स को मनाना चाहते हैं तो इससे पहले यह जान लीजिए कि, किस वजह से पेरेंट्स या परिवार लव मैरिज के लिए राजी नहीं हो पाते हैं। हालांकि सामाजिक और मानसिक तथ्यों को देख कर सोचे तो ऐसे बहुत से कारण हैं, जिसके कारण घरवाले लव मैरिज के लिए राजी नहीं होते हैं, आइए जानते हैं कुछ मुख्य कारणों के बारे में –
1.कुछ तो लोग कहेंगे, का सामाजिक डर – अक्सर माता पिता या परिवार वालों को घर वालों की खुशियों से ज्यादा समाज क्या कहेगा इसका डर मन में रहता है। पेरेंट्स को यह डर होता है कि यदि उनके बच्चे दूसरे जाति या धर्म में शादी करते हैं, तो उनका रिश्तेदारी, पड़ोसी या समाज में उठने बैठने में मुश्किल हो जाएगा।
2.आर्थिक रूप से कमजोर हो – हर माता-पिता अपने बच्चों को अपने से बड़ा या बराबर के घर में देखना चाहते हैं। बड़ा घर मतलब आर्थिक रूप से जो अच्छी तरह संपन्न हो। पेरेंट्स का मानना है कि बड़ा घर में शादी होने से उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित होगा। यदि लव पार्टनर में कोई आर्थिक रूप से कमजोर होता है, तो माता-पिता लव मैरिज के खिलाफ हो सकते हैं।
3.एक कास्ट में नहीं होना – आज भारतीय समाज में विभिन्न जाति को लेकर ऊंच-नीच की सोच खत्म नहीं हुई है। पुरानी परंपराओं के अनुसार अपनी जाति में विवाह करने से परिवार के मान सम्मान में काफी वृद्धि होती हैं। दूसरी जाति के होने की वजह से कई पेरेंट्स लव मैरिज से इनकार करते हैं।
4.प्रेम विवाह में धर्म अलग होना – भारतीय समाज में जाति को लेकर प्रेम विवाह के लिए एक बार पेरेंट्स राजी हो सकते हैं, लेकिन धर्म अलग होने की स्थिति में के भारत में गिने चुने ही परिवार होंगे, जो ऐसे लव मैरिज को सपोर्ट करते हैं। ज्यादातर मामले में धर्म अलग होने से परिवार वाले लव मैरिज के लिए कभी नहीं मानते हैं।
5.पार्टनर के पारिवारिक माहौल – कई बार बच्चे ऐसे पार्टनर के साथ प्रेम के बंधन में बंध जाते हैं, जिनका परिवार नशा या अपराधिक प्रवृत्तियों से जुड़ा होता है। परिवार के माहौल को देखने के बाद पैरंट्स को अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित महसूस नहीं होता है। इस कारण भी वो लव मैरिज के लिए राजी नहीं होते हैं।
6.कम उम्र में प्यार और शादी – कई बार बच्चे बस नाजुक किशोरावस्था की उम्र में ही दोस्ती को भी प्यार समझ लेते हैं। ऐसे में माता-पिता को बच्चों का लिया गया फैसला को गलत ठहराने के लिए लव मैरिज से इनकार किया जाता है।
7.लव मैरिज में डिवोर्स के मामले – ज्यादातर मामले में देखा गया है कि पैरंट्स के आशीर्वाद नहीं होने से भागकर किये गए लव मैरिज सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे डिवोर्स केस को सुनने के बाद माता-पिता, बच्चों के लव मैरिज के फैसले से डरने लगते हैं।
लव मैरिज के लिए घर वालों को मनाये के उपाय
लव मैरिज हो अरेंज मैरिज, शादी दो दिलों का जिंदगी भर निभाने वाला रिश्ता होता है। आप भी लव मैरिज करना चाहते हैं, लेकिन आप अपने माता-पिता को लव मैरिज के लिए कैसे कन्वेंस करें, इसके बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम लव मैरिज के लिए घर वालों को कैसे राजी करें, इससे जुड़े कुछ टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं –
1. सेल्फ थिकिंग करें – यदि आपको लगता है कि आप अपने लव पार्टनर के साथ जिंदगी भर रह सकते हैं और आप का चुनाव सही है। फिर भी एक बार आप खुद से सवाल करें कि क्या वाकई आपका प्यार शादी तक के लिए सही है। यदि आप पार्टनर को अपने अच्छे भविष्य के साथ देखते हैं, तभी आप माता-पिता से लव मैरिज पर चर्चा करें।
2. पार्टनर की राय ले – कई बार लव मैरिज में दोनों पार्टनर की रजामंदी के बिना कोई एक अपने घरवालों को लव मैरिज के लिए इंवॉल्व कर देता है। ऐसे में कभी-कभी पार्टनर के द्वारा साथी के माता-पिता के सामने शादी से मुकरने की बात सामने आती है। माता-पिता के सामने बात रखने से पहले, आपका साथी आपके शादी के फैसले से सहमत होना चाहिए।
3. परिवार में अपने भाई बहन का सपोर्ट ले – यदि आप को डर है कि आपके माता-पिता आपके लव मैरिज के लिए नहीं मानेंगे, तो इसके लिए परिवार के किसी सदस्य या अपने भाई बहन को अपनी फिलिंग्स के बारे में बताएं। इससे पेरेंट्स तक आपकी बात रखने में काफी सपोर्ट मिलेगा।
4. पहले कैरियर को बनाएं – यदि आपने अच्छा करियर लाइन बना लिया है और जिम्मेदारी को निभाते हुए आप आर्थिक रूप से मजबूत है। तो माता-पिता आपकी काबिलियत से आपके लव मैरिज के फैसले को सपोर्ट कर सकते हैं।
5. पेरेंट्स को विश्वास में ले – पेरेंट्स को अक्सर शादी के बाद अपने बच्चों के बदलने का डर रहता है। पेरेंट्स को विश्वास दिलाएं कि आप कोई भी फैसला उनके मर्जी के खिलाफ नहीं करेंगे। उनके सपोर्ट में ही आपकी खुशी है।
6. सही समय का इंतजार करें – घरवालों को लव मैरिज के लिए मनाने में जल्दबाजी ना करें। आप किसी खुशी या अच्छे अवसर पर ही अपने शादी के बाद को अपने पेरेंट्स के बीच रखें। कोशिश करें कि परिवार में खुशी का माहौल आपकी वजह से क्रिएट हुआ हो।
7. माता-पिता को पार्टनर से मिलवाएं – पार्टनर को पहले दोस्त बताकर परिवार वालों से मिलाएं। यदि परिवार वाले आपके पार्टनर को पसंद करने लगे, तब समय देखकर आप अपनी लव मैरिज की बात रख सकते हैं।
– अगर आपने लव मैरिज की बात घर में रख दी है, तब आपके परिवार वाले इससे नहीं मानते हैं, ऐसी स्थिति में आप कुछ सफल लव मैरिज के उदाहरण उनके सामने रख सकते हैं। साथ में अपने पार्टनर की खूबियों को साधारण तरीके से अपने घरवालों के सामने रखें।
लव मैरिज में लड़का हो या लड़की दोनों को पेरेंट्स को मनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज के इस कुछ सीखें लेख में लव मैरिज के लिए घर वालों को कैसे राजी करें, इसके कुछ आसान टिप्स हमने बताये हैं, उम्मीद है ये आपके काफी काम आएगी। यदि लेख आपको पसंद आया हो, तो कमेंट में अपनी राय लिखें।
2 Comments
प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें - कुछ सीखे · 11/10/2022 at 4:57 pm
[…] […]
आरटीआई के अंदर क्या-क्या आता है? - कुछ सीखे · 21/11/2022 at 4:52 pm
[…] […]