क्या आपको पता है ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है और इसके इलाज में कितना खर्च होता है? क्या आपके किसी प्रिय को ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन की सलाह डॉक्टर ने दी है। क्या आप जानना चाहते हैं, ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन कैसे होता है? ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, इसे हिंदी में स्तन कैंसर के नाम से जानते हैं । ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले महिलाओं के साथ देखे गए है। हालांकि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के प्रॉब्लम को देखा गया है, लेकिन महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का  रिस्क बहुत कम होता है। यदि इस ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का समय रहते पता लगा ले, तो इस बीमारी का इलाज संभव हो सकता है, क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर के सीरियस कंडीशन में कभी-कभी ब्रेस्ट को हटाना भी पड़ सकता है। 

      आज के इस “कुछ सीखे “लेख में हम ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन का खर्च क्या है? के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने आये है, लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

 ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

      ये कैंसर जैसी बड़ी बीमारी है का एक प्रकार है, जो  ज्यादातर महिलाओं के ब्रेस्ट में होता है। हालांकि पुरुषों के साथ ब्रेस्ट कैंसर बढ़ने की बीमारी देखी गई है। महिला हो या पुरुष, ये बीमारी उनके ब्रेस्ट में तब होती है, जब ब्रेस्ट की सेल्स जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगती है। बढ़ते बढ़ते यह सेल्स ब्रेस्ट में एक गांठ बना लेती हैं,  यही गांठ  आगे जाकर ट्यूमर का रूप ले लेती है। ट्यूमर की स्थिति आने पर अपने ब्रेस्ट में एक गांठ महसूस कर सकते हैं, जिसे एक्स-रे के द्वारा आसानी से देखा जा सकता है। 

 ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन कैसे होता है?

        ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन इस बात पर निर्भर करता है कि ब्रेस्ट का ये कैंसर कौन से स्टेज पर है। यदि कैंसर शुरुआती स्टेज पर है तो इसे ठीक करने के लिए रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी का प्रयोग किया जाता है।

रेडियोथैरेपी- इस थेरेपी में कैंसर सेल्स  को बढ़ने से रोकने के लिए एक्स-रे का प्रयोग किया जाता है। रेडियोथैरेपी से कैंसर का आकार घट जाता है,  जिससे इसे हटाने में आसानी होती है । इस ट्रीटमेंट का प्रयोग ऑपरेशन के बाद बचे हुए सेल्स को नष्ट करने के लिए किया जाता है।

कीमोथेरेपी– कीमोथेरेपी में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए इंजेक्शन या दवा का प्रयोग किया जाता है। कीमोथेरेपी का प्रयोग ऑपरेशन से पहले कैंसर के आकार को कम करने के लिए किया जाता है। इस ट्रीटमेंट का प्रयोग ऑपरेशन  के बाद बचे कैंसर सेल्स  को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।

        यदि किसी महिला का ब्रेस्ट कैंसर सेकंड स्टेज में हो, तो उसे ऑपरेशन के द्वारा ठीक किया जाता है। ऑपरेशन शुरू करने से पहले पेशेंट को एनेस्थीसिया दिया जाता है, ताकि पेशेंट का शरीर सुन्न हो जाये, इसके बाद ऑपरेशन की प्रक्रिया है।

1.ब्रेस्ट कोन्सर्विंग ऑपरेशन:- इस ऑपरेशन में केवल ट्यूमर और ब्रेस्ट  के आसपास के इफ़ेक्टेड टिशू को हटाया जाता है और पूरे ब्रेस्ट को छोड़ दिया जाता है।  आसपास के कितने टिशू को हटाया जाए, ये कैंसर के आकार और ब्रेस्ट के आकार के अनुसार निर्धारित किया जाता है। साधारणतया ब्रेस्ट कोन्सर्विंग ऑपरेशन के बाद बचे हुए कैंसर सेल्स को पूरी तरह हटाने के लिए रेडियोथेरेपी का प्रयोग किया जाता है।

2.मास्टेक्टॉमी :- इस ऑपरेशन में ब्रेस्ट को पूरी तरह निकाल दिया जाता है। इसके साथ ही सर्जन ब्रेस्ट के बगल की कुछ लसिका ग्रंथि को भी निकाल देते है, ताकि यह फिर से शरीर में ना फैल सके।

ये ऑपरेशन तीन प्रकार से होता है :

मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी -इस ऑपरेशन में निप्पल और आसपास की लसिका ग्रंथियों के साथ पूरे ब्रेस्ट  को निकाल दिया जाता है।

रेडिकल मास्टेक्टॉमी – इस ऑपरेशन में ब्रेस्ट के साथ चेस्ट के मसल्स और आसपास की लसिका ग्रंथियों को भी निकाला जाता है।

स्किन-स्पेरिंग मास्टेक्टॉमी -इस सर्जरी में ब्रेस्ट के कम ही एरिया को ही निकाला जाता है। इसमें ब्रेस्ट और निप्पल के साथ एरोला को भी निकाला जाता है।

3. ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन ऑपरेशन:-मास्टेक्टॉमी ऑपरेशन के बाद ब्रेस्ट को फिर से उसके आकार में लाने के लिए ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन ऑपरेशन किया जाता है। मास्टेक्टॉमी ऑपरेशन के बाद इस ऑपरेशन को किया जाता है। ब्रेस्ट  को फिर से उसी आकार में लाने के लिए सर्जन पेशेंट के दूसरे अंग से जैसे पेट,कमर या कूल्हे से टिशू को निकाल के चेस्ट वाले हिस्से मे इमप्लांट करते हैं। इमप्लांट की इस प्रक्रिया में एक प्लास्टिक की थैली मे निकाले गए टिशू को चेस्ट की मसल्स के साथ जोड़ा जाता है।

 कितना खर्च लगता है ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन में –

      अगर आप जानना चाहते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन का खर्च क्या है? तो बता दे कि भारत में ब्रेस्ट कैंसर के उपचार की लागत दुनिया के बाकी देशों के तुलना में बहुत कम है। ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन में लगने वाला खर्च उसके आकार पर भी निर्भर करता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया है, कि ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन 3 तरीके से होता है।

     ज़ब ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के दौरान ब्रेस्ट को छोड़कर आसपास के बड़े हुए टिशू से बने ट्यूमर को हटाया जाता है, तब इस ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन में लगने वाला खर्च लगभग 2 से 3 लाख के बीच होता है।

    यदि ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के दौरान इफेक्टेड ब्रेस्ट को निकालने का ऑपरेशन किया जाए, तब ये दो तरीके से हो सकता है। जिसमें कभी-कभी केवल एक ब्रेस्ट और कभी दोनों ब्रेस्ट को हटाने का ऑपरेशन किया जाता है। भारत में ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के दौरान केवल एक ब्रेस्ट को हटाने में लगने वाला खर्च लगभग ₹ 1.5 लाख से 3.5 लाख तक हो सकता है और यही खर्च दुगना हो सकता है। जब दोनों ब्रेस्ट को हटाने का ऑपरेशन किया जाता है, यानि दोनों ब्रेस्ट के ऑपरेशन के दौरान लगभग 3 से 7 लाख तक का खर्चा आ सकता है

   और यदि ऑपरेशन के बाद ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन ऑपरेशन करवाना चाहते हैं, इसके लिए आपको अलग से 1.5 लाख  3 लाख तक खर्च लग सकता है। ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन ऑपरेशन मे लगने वाला खर्च उसके आकार पर निर्भर करता है।

 ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन के बाद देखभाल और रिकवरी-

 ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही डिफिकल्ट ऑपरेशन है, इसलिए इस ऑपरेशन के बाद कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, ताकि हमारी रिकवरी जल्दी हो सके। 

ऑपरेशन के बाद ध्यान से सही समय टाकों को कटवा लेना चाहिए । यदि चिपकाने पद्धति का इस्तेमाल किया गया है, तो इसके लिए चिंता की बात नहीं, ये अपने आप धुल जाएगा।

ऑपरेशन वाले स्थान पर हर दिन पट्टी बदलना चाहिए।

ऑपरेशन वाले भाग पर कुछ दिनों तक साबुन पानी का इस्तेमाल ना करें।

ऑपरेशन के स्थान को हमेशा सूखा और साफ रखें।

 ड्रेसिंग  पाइप निकालने के बाद डॉक्टर के सलाह अनुसार आप नहा सकते हैं।

जब ड्रेसिंग की जरूरत ना हो और घाव पूरी तरह से ठीक हो जाए, तो आप आरामदायक ब्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को उसके इलाज के बाद कौन-कौन से घरेलू काम नहीं करने चाहिए?

      ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के बाद मरीजों को बहुत से घरेलू कामों को करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आगे जाकर उनको परेशानी हो सकती है। जैसे :-

     ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को ऑपरेशन के बाद कोई भी ज्यादा मेहनत वाला काम और भारी समान उठाने का काम नहीं करना चाहिए।

     नीचे झुक के घर में झाड़ू या पूछा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे ऑपरेशन वाले स्थान पर दबाव पड़ सकता है।

      ऑपरेशन के बाद रसोई में काम करते समय ध्यान रखना चाहिए कि खांसी की स्थिति निर्मित ना हो, क्योंकि इससे ऑपरेशन वाले स्थान पर दर्द हो सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर है और यदि एक ब्रेस्ट को निकालना है, तो ऑपरेशन का कितना फीस लगेगा!

     एक ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन में कितना खर्च लगेगा,  यह हमने ऊपर लेख में पहले ही बता दिया है। उम्मीद करते हैं, आपको इसकी जानकारी मिल गई होगी।

       तो दोस्तों आज “कुछ सीखे” लेख में हमने ब्रेस्ट कैंसर क्या है और ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन का खर्च क्या है? इससे जुड़ी जानकारी दी है,यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है, तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।

 क्या सफ़ेद दाग का इलाज होता है

प्रेगनेंसी से बचने के लिए कब करें सेक्स

फेस पैरालिसिस में क्या करें?

किडनी स्टोन लिपोसक्शन से इलाज कैसे किया जाता है?


1 Comment

शुगर कंट्रोल करने के घरेलू उपाय - कुछ सीखे · 02/01/2023 at 6:05 pm

[…] ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन का खर्च क्या है? […]

Leave a Reply

Your email address will not be published.