kya hai internet

क्या है इंटरनेट ?

आज कल जहा देखिये हर जगह लोग एक ही बात करते है की क्या है इंटरनेट इसका जवाब सीधा सा है दोस्तों । वो चीज़ जो हमे एक दूसरे से जोड़े वो भी बिना किसी तार के उसे ही हम इंटरनेट कहते है | जब जवाब इतना छोटा सा है दोस्तों तो फिर क्यू लोग हमेसा एक बात पूछते रहते है | इसका अर्थ ये है की जो भी जवाब वो पाते है उससे या तो वो संतुस्ट नहीं है | या उन्हें जो जवाब मिला है सायद वो जवाब पूरा नहीं है | तो दोस्तों आज हम बात करेंगे क्या है इंटरनेट ? कुछ सीखे के माध्यम से हम आपको पूरा जवाब देने की कोसिस करेंगे जिससे सायद आपको सब जवाब मिल जाये और कही जाने की ज़रूरत ही न पड़े | इंटरनेट को हिंदी में अंतर जाल कहते है |