ip address kya hai

IP एड्रेस क्या है | What is IP Address in hindi

क्या आप भी सोचते है की IP एड्रेस क्या ? IP एड्रेस क्या होता है ? तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको IP एड्रेस के बारे में बताने की कोशिश करेंगे | आज जिधर भी देखिये हर तरफ इंटरनेट ही है , इंटरनेट IP एड्रेस की मदद से चलता है | IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल ) सबसे पहले प्रोटोकॉल के बारे में जानते है , प्रोटोकॉल का मतलब होता है नियम | तो इंटरनेट के क्या नियम है उसे हम इंटरनेट प्रोटोकॉल भी कहते है | जैसे हर एक इंसान का पता होता है उसे तरह कोई भी चीज़ जो इंटरनेट से जुडी हुयी है उसका एक पता होता है जिसे हम IP एड्रेस कहते है |