Business & Money Tips
बिज़नेस शुरू कैसे करे?
कुछ सफल उद्यमी (बिज़नेसमैन) को देखकर कई लोगो का ये सपना होता है, कि वो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करें। बिज़नेस करना तो बहुत से लोग चाहते है, लेकिन हर कोई बिज़नेस कर नही पाता है। कुछ लोग के पास विचार (आइडिया) तो होते है, लेकिन पूंजी नही होती है। जिनके पास पूंजी होती है , पर आत्मविश्वास नही होता है कि बिज़नेस में निवेश करेंगे तो उन्हें लाभ होगा। कुछ ऐसे भी लोग है जिनके पास विचार (आइडिया) और जमा पूंजी दोनों है और वर्तमान में वो नौकरी (जॉब) करते है। ऐसे लोग पारिवारिक , सामाजिक और वित्तीय दवाब में आकर नौकरी छोड़कर बिज़नेस का जोखिम (रिस्क) नही ले पाते है।